बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सरेराह सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबो में जाम छलकाते हुए हुडदंग मचाना कुछ युवकों को भारी पड़ा। इतना ही नहीं पिलाने वाले ढाबा/होटल संचालको पर भी पुलिस ने कार्यवाही की।
सोमवार को थाना श्यामपुर क्षेत्र में
सार्वजनिक स्थानो व ढाबो में शराब पीने पिलाने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान ढाबो,होटलों व सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 24 लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई कर 12,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इसके अलावा कांगड़ी स्थित यूके ढाबे के संचालक के खिलाफ 60 (2) आबकारी अधिनिमय के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया।