*राइस पुलिंग स्कैम गिरोह का पर्दाफाश।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जिले की रुड़की कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राइस पुलिंग स्कैम के जरिए लोगों को लाखो का चूना लगा चुके है।
पुलिस के मुताबिक लोगों के लालच का फायदा उठाकर ठगी करने वाले राइस पुलिंग स्कैम गिरोह के दो शातिर ठग मुकीम व शोएब को पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए ठगों के कब्जे से पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड,मूल आधार कार्ड,पैन कार्ड, काली टेप लगा पीतल का लोटा व नगदी बरामद की हैं।
पूछताछ में सामने आया कि उक्त दोनो व्यक्ति अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड रखकर दूरदराज के लोगो को एक लोटा दिखाकर ( जादुई लोटा) बताकर लाखो की धोखाधडी करते है। आरोपी मोबाइल वीडियो के जरीए लोगों को अपने झांसे में लेते थे। पकड़े गए ठगों के आरोपी साथी की भी पुलिस तलाश में जुटी है। दोनों ठगों मुकीम पुत्र इलियास निवासी इकबालपुर व सौयब पुत्र जमीर निवासी किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।