रानीपुर क्षेत्र की टूटी सड़कों का विधायक आदेश चौहान ने शुरू कराया कार्य

Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने ग्राम रावली महदूद में लगभग 80 लाख की लागत से बनने वाले सिडकुल फोरलेन से रविदास मंदिर तक के क्षत्तिग्रस्त मार्ग के निर्माण कार्य को पूजन कर शुरू कराया। इसका पुनर्निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आए क्षेत्रवासियों ने विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है।भाजपा शासनकाल में रानीपुर विधानसभा में विकास की नई गाथा लिखी है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विजय चौहान, चमन चौहान, उप प्रधान अमन कुमार, पूर्व प्रधान बलराम, बलवन्त, विपिन चौहान, विनीत चौहान, शिवचरण पाल, सुखबीर सिंह, मनोज पाल, आकाश पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *