बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली क्षेत्र में 06 माह की जुड़वां बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मृतक बच्चियों की मां को गिरफ्तार कर लिया है। इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि आरोपी महिला अपनी बच्चियों के रोने की आवाज से इतना परेशान थी कि उसने गुस्से में आकर दोनों नवजातों की आवाज हमेशा के लिए बंद कर दी।
पुलिस के मुताबिक महेश सकलानी पुत्र रामदेव सकलानी निवासी ग्राम हवेली थाना चंम्बा टिहरी गढ़वाल हाल निवासी धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर ने अपनी 6 माह की जुड़वां बच्चियो की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली ज्वालापुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में जांच के दौरान पुलिस को मृतक बच्चियों की मां पर संदेह हुआ। पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच से पर्दा उठाया।
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी दोनों जुड़वां बच्चियां रात-दिन अक्सर रोती रहती थी, जिस कारण जरा सा भी आराम नहीं मिल पाता था, कम उम्र व साथ में कोई परिजन न होने की वजह से चिड़चिड़ापन बढ़ता गया जिससे रात में नींद पूरी न होने के कारण उसने गुस्से व झल्लाहट में बार-बार रो रही बच्चियों को पहले रजाई से दबाया लेकिन उनके ज्यादा चिल्लाने पर चुन्नी से गला दबाकर बच्चियों की हत्या कर दी। इसके बाद सभी को गुमराह करने के लिए रोज की तरह सुबह दूध लेने के लिए चली गई और फिर पूरी कहानी बना डाली।