बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। घेर में काम करने के बाद घर लौट रही महिला के साथ समुदाय विशेष के एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर इकठ्ठा हुए लोगों ने आरोपी की जमकर मरम्मत की, उसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना लक्सर क्षेत्र की हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को कोतवाली लक्सर क्षेत्र के भोगपुर गांव में एक हिंदू महिला दोपहर के समय अपने घेर से काम निपटाने के बाद घर की ओर आ रही थी। इसी बीच नाई का काम करने वाले समुदाय विशेष के व्यक्ति ने महिला को अकेली देख उसे दुकान में खींचकर ले गया। जहां आरोपी महिला के साथ जोर जबरदस्ती कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। आरोप है कि महिला के विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मार पीट करते हुए उसके शरीर पर नाखून मार दिए। महिला के चिल्लाने पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी पीड़िता को धमकाते हुए भागने लगा।
मौके पर इकठ्ठा हुए ग्रामीणों ने पीछा करते हुए आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आई। वहीं सूचना मिलते जी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए। पीड़िता के परिजनों की ओर से आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई।
एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं बढ़ते तनाव को देखते गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।