बद्रीविशाल ब्यूरो
योगनगरी ऋषिकेश में पहाड़ी व मैदानी को लेकर बयानबाजी और उस पर हो रहे विवादों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। ताजा घटनाक्रम में कुछ दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद के समर्थन में स्थानीय व्यापारियों द्वारा पर्वतीय मूल के लोगों पर की गई बयानबाजी से नाराज़ पर्वतीय मूल के लोग कोतवाली एकत्र हुए और इस आशय को लेकर पुलिस को एक ज्ञापन भी दिया।
बताते चलें विधानसभा में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के दिए गए बयान के बाद लगातार पर्वतीय मूल के लोगों में नाराजगी चल रही है। हालांकि इसके बाद बद्रीनाथ से विधायक लखपत बुटोला ने भी मैदानी लोगों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी की थी, जिसके बाद मैदानी समाज के लोगों ने विधायक लखपत बुटोला के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी बीच एक बार फिर से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में स्थानीय व्यापारियों ने विवादित टिप्पणी कर मामले को एक बार फिर से तूल दे दिया।
जिसको लेकर बुधवार को फिर से पर्वतीय मूल के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कोतवाली पुलिस को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।