बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योगपीठ के समीप दोपहर बाद एक कार को ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्टर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल के नीचे नीचे जा गिरी।
कार के नीचे गिरते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कार में दंपत्ति सवार थे। गनीमत रही कि कार सवार दम्पत्ति को ज्यादा चोटें नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने शांतरशाह पुलिस को सूचना दी। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रक ड्राईवर की तलाश कर रही है।