*एक माह में पेड़ गिरने दूसरी घटना।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भेल क्षेत्र में बीते कल खराब मौसम के चलते एक सूखा पेड़ एक मकान पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि वहा आसपास खेल रहे बच्चे घटना का शिकार होते होते बचे।
बताया जा रहा है कि भेल के मध्य मार्ग पर स्थित ईटी हॉस्टल के पास सुबह करीब 10 बजे तेज हवाएं चलने से एक सूखा पेड़ एक मकान पर गिर गया। गनीमत रही कि आसपास खेल रहे बच्चे पेड़ की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। भेल कर्मचारी ने बताया कि वर्षों से उनके घर पर एक सूखा पेड़ खड़ा है जिसकी शिकायत 20 दिन पूर्व संपदा विभाग से की गई थी, लेकिन संपदा विभाग की लापरवाही के चलते आज सुबह वह पेड़ गिर गया।
बता दें कि एक माह में भेल क्षेत्र में पेड़ गिरने की यह दूसरी घटना सामने आई हैं। इससे पूर्व पेड़ गिरने से स्कूटी सवार दो युवतियां दब गई थी, जिसमें एक युवती की मौत भी हो गई थी,जबकि दूसरी युवती गंभीर रूप से घायल हुई थी। जिसुए बाद भेल प्रशासन द्वारा सूखे पेड़ों को काटने का अभियान चलाया गया। अभी भी भेल क्षेत्र में अनेकों सूखे पेड़ खड़े हैं जो कभी भी हादसों को दावत निमंत्रण दे सकते हैं।