बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सिडकुल क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर तैनात कर्मचारी से मारपीट कर उसकी जेब से नगदी निकालकर भागे बाईक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपी यूपी के बताए गए है।
पुलिस के मुताबिक बीते कल राजेंद्र अग्रवाल निवासी बिलेश्वर कॉलोनी, हरिद्वार ने थाना सिडकुल पुलिस को लिखित तहरीर देते बताया कि कुछ बाईक सवारों ने उनके कर्मचारी से मारपीट कर उसकी जेब से 5500 रुपए लूट लिए। शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की पहचान करते हुए उन्हें रावली महदूद तिराहा के पास हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अंकित पुत्र मेघराज निवासी रामपुर मनिहारान, सहारनपुर, पंकज कुमार पुत्र गिरजा शंकर, मनीष कुमार पुत्र गिरजा शंकर निवासी कानपुर देहात, उत्तर प्रदेश बताया। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।