बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ आ रही एक कार चण्डीघाट के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया। कार में चालक सहित 03 लोग सवार थे।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ आ रही एक कार (UK07-AZ- 6700) चण्डीघाट चौकी से पहले अनियंत्रित होकर 35 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में पति, पत्नी व पुत्र घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चंडीघाट चौकी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को 108 के सहायता से अस्पताल पहुंचाया। घायलों में गोविंद सिंह चौफाल पुत्र कुंदन सिंह (55 वर्ष), ललिता चौफाल पत्नी गोविंद सिंह (50 वर्ष) व निखिल चौफाल पुत्र गोविंद सिंह (24 वर्ष) निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ शामिल है।