बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भेल के सेन्ट्रल गोदाम से एक करोड़ की कीमती धातु चोरी के 7 माह पुराने मामले में पुलिस ने एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना में लिप्त 4 आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है।
बता दें बीते वर्ष के अगस्त माह में भेल के सेंट्रल गोदाम में रखी 768 किलो धातुओ की सिल्लियां चोरी कर ली गई थी। मामले में भेल प्रशासन की ओर से कोतवाली रानीपुर में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया गया था।
मामले में जांच के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया था। वहीं घटना का एक आरोपी मोहित पुत्र हरपाल (22 वर्ष) निवासी चांदपुर, बिजनौर उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था। जिसे आज बुधवार को पुलिस ने धी क्षेत्र से धर दबोच लिया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।