बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र से एंटी नारकोटिक्स टीम की मदद से पुलिस ने यूपी के नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी युवक के पास से करीब 15 लाख की स्मैक बरामद की गई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर थाना श्यामपुर पुलिस ने ए एन टी एफ की टीम के साथ मिलकर अंजनी चैक पोस्ट के पास से एक बाईक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 42 ग्राम स्मैक बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 15 लाख बताई गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र रामवतार सिंह निवासी बिजनौर उ0प्र0 बताया। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।