जागरूकता कार्यक्रम में अपराध विषय पर पुलिस ने आयोजित की चित्रकला प्रतियोगिता

Education Rishikesh

*विजेता बच्चों को किया पुरस्कृत।

बद्रीविशाल ब्यूरो

ऋषिकेश। टिहरी जिले के थाना मुनि की रेती पुलिस ने जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत महिला सुरक्षा, यातायात व साइबर अपराध जैसे विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया। प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

गुरुवार को उत्तराखंड सरकार के विजन सेवा, सुशासन और विकास के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के आदेश पर मुनि की रेती में थाना मुनि की रेती पुलिस/सीआईयू की संयुक्त टीम द्वारा एमआईटी इंस्टीट्यूट ढालवाला में महिला सुरक्षा, यातायात तथा साइबर अपराध जैसे विषयों पर बच्चों की एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार कोमल सिंह, संस्कार सृजन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालवाला, द्वितीय पुरस्कार वैष्णवी कुड़ियाल लिटिल स्टार स्कूल व तृतीय पुरस्कार शिवांशी भट्ट लिटिल स्टार स्कूल ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में करीब 80 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। विजेता छात्र छात्राओं को सीओ नरेंद्र नगर ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में सीओ नरेंद्रनगर व मुनि की रेती थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बच्चों को महिला अपराध व साइबर अपराध के विषय पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक उमा दत्त सेमवाल, प्रभारी CIU ओमकांत भूषण, वरिष्ठ उप निरीक्षक मुनि की रेती योगेश चंद्र पांडे, उपनिरीक्षक राजेंद्र रावत, विकास सैनी तथा विद्यालय के शिक्षक आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *