बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सड़क किनारे लोड हो रही ट्रैक्टर ट्राली से एक कार टकरा गई। घटना में कार में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे नारसन खुर्द गांव के पास हाईवे किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली में बजरी भारी जा रही थी। इसी दौरान दिल्ली से देहरादून जा रही एक कार आकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई, जिसमें ड्राइवर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई।
सूचना मिलते ही नारसन चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से रूड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए दो लोगों को दिल्ली और एक को देहरादून रेफर कर दिया।