बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। संशोधित वक्फ बिल को लेकर राष्ट्रवादी पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपना समर्थन देते हुए इसे आम मुसलमानों के हित में करार दिया। वहीं बिल के लिए उन्होंने पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया।
प्रेस क्लब हरिद्वार में पसमांदा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता की। जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमशाद मीर ने कहा कि यह बिल आम मुसलमानों के हित में और जो लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं इसके पीछे उनके निजी स्वार्थ जुड़े है। प्रेस वार्ता में पसमांदा मुसलमानों की पीड़ा व्यक्ति करते हुए उन्होंने कहा कि आज तक वक्फ संपत्ति से किसी भी पसमादा मुसलमान को कोई लाभ नहीं पहुंचाया गया। आज तमाम मुस्लिम संगठन मिलकर अभियान चला रहे हैं। मगर पसमांदा मुसलमान की भलाई के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया। कहा कि आजादी के बाद से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड हो या अन्य मुस्लिम संगठन किसी ने पसमांदा मुसलमान के प्रति चिंता नहीं जताई।
उन्होंने कहा कि इस बिल का वहीं लोग विरोध कर रहे है जिनका वक्फ कि संपत्तियों पर कब्जा है और वह इससे लाभ उठा रहे हैं। इन सब की संपत्तियों की जांच होनी चाहिए। कहा कि इस बिल से महिलाओं को भी वक्फ बोर्ड में हिस्सेदारी मिलेगी एक यह अच्छा कदम है। बिल आने से गरीब पसमांदा मुसलमान को भी लाभ मिलेगा। इसलिए जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं हम उनका विरोध कर रहे हैं। प्रेस वार्ता में मीर ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने कभी पसमांदा मुसलमान का जिक्र किया है, उनको लाभ पहुंचाने की हिमायत की है। आप राष्ट्रवादी पसमांदा मुसलमान को जोकर बताते हो, आप सिर्फ अपनी वोट बैंक की राजनीति करते हैं।
प्रेस वार्ता के दौरान संगठन के राष्ट्रीय सचिव इस्लाम अब्बासी, हरिद्वार जिलाध्यक्ष मोहम्मद आरिफ,प्रदेश सचिव मोहम्मद इंतजार उर्फ मरांठा, यूपी के युवा मोर्चा अध्यक्ष कारी सदरे आलम, आस मोहम्मद,मोहम्मद अफजल आदि मौजूद रहे।