बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे गैंगस्टर को जीआरपी ने लक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक जीआरपी पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाना जीआरपी पुलिस ने धारा- 2/3 गैंगस्टर एक्ट में लंबे समय से फरारी काट रहे अभियुक्त आशु पुत्र हरवंश निवासी ग्राम नगला इस्लाम, भनेडा थाना- किरतपुर, बिजनौर को लक्सर रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अभियुक्त आदतन शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त पर हरिद्वार जीआरपी थाने में करीब चार मुकदमे दर्ज हैं,वह पूर्व में भी जेल जा चुका है। अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।