*पुलिस पर कार्यवाही ना करने के लगे आरोप।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सलेमपुर महदूद निवासी एक व्यक्ति ने एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को प्रार्थना पत्र देकर खुद की व अपने परिवार की जान को खतरा बताया। कहा कि नरेन्द्र कुमार नाम का व्यक्ति गुंडों के साथ मिलकर उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जा करना चाहता है, जबकि इस पर कोर्ट ने स्टे दिया हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में सलेमपुर महदूद निवासी साेहन लाल ने बताया कि उसने और उसकी पत्नी ने यह जमीन 2011 और 2013 में खरीदी थी। 2017 में इसी मामले में एक केस भी दर्ज हुआ था और कोर्ट ने अस्थायी रोक भी लगाई थी। इसके बावजूद 11 अप्रैल की सुबह नरेन्द्र कुमार करीब 20–25 लोगों के साथ आया और जबरन कब्जे की कोशिश की। परिवार से बदसलूकी की और सामान बाहर फेंक दिया।
आरोप है कि जब इस बाबत थाना सिडकुल पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर आए पुलिसकर्मी उलटे पीड़ित व उसकी पत्नी को ही थाने ले गए। सोहन लाल का आरोप है कि कोर्ट का आदेश दिखाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपी बेखौफ होकर लोहे के पोल और ईंटों की दीवार खड़ी कर रहा है और किरायेदारों को धमका रहा है।
थक हारकर पीड़ित ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई करने और उनके परिवार की सुरक्षा की मदद मांगी।