बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। बुधवार सुबह चंद्रभागा नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है। मामले की जानकारी मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक आज बुधवार सुबह करीब 9 बजे कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि चारधाम यात्रा बस ट्रांजिट कैंप के पीछे ढालवाला क्षेत्र में सुखी नदी में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान कमलेश्वर प्रसाद भट्ट उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ढालवाला थान मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई। देखने से प्रतीत होता है कि मृतक को पत्थर से कुचल कर मारा गया है। मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान भी मिले हैं। सूचना पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि मृतक कमलेश्वर डोईवाला में पटवारी के पद पर तैनात थे।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।