उम्र की बाधा तोड़ दंपत्ति ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड;युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल बने पति पत्नी

Haridwar Sports

*नॉर्थ इंडिया फेडरेशन कप में हासिल की उपलब्धि।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। जिस उम्र में व्यक्ति रिटायर्ड होकर आराम फरमाते है उम्र के उस पड़ाव में हरिद्वार के एक दंपत्ति ने पॉवर लिफ्टिंग जैसे भारी भरकम खेल में स्वर्ण पदक जीतकर ना सिर्फ जिले का नाम रोशन किया बल्कि युवाओं के सामने भी सफलता का एक उदाहरण पेश किया।

जी हां हम बात कर रहे हैं हरिद्वार की गंगानगरी कॉलोनी निवासी 71 वर्षीय बिजेंद्र सिंह व उनकी पत्नी संतोष की, जिन्होंने हाल ही में देहरादून में आयोजित हुई उत्तर भारत फेडरेशन कप प्रतियोगिता की पॉवर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीतकर सबको चौंका दिया। बिजेंद्र ने यह पदक 52 किलो भार वर्ग में जीता जबकि उनकी पत्नी संतोष ने 57 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। दोनों पति पत्नी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच मानसी त्रिपाठी व अमित कुमार को दिया।

रिटायरमेंट की उम्र में भी इतने फिट रहने वाले दंपत्ति की इस कामयाबी पर उनके प्रशिक्षक अमित व मानसी त्रिपाठी व उनके शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी। वहीं युवाओं के लिए भी यह दंपत्ति एक मिसाल बना। बिजेंद्र सिंह भेल के सेवानिवृत कर्मी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *