*दोनों बदमाशों की कई राज्यों की पुलिस को तलाश।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कई राज्यों में कांड कर फरार हुए दो कार सवार बदमाशों की पुलिस संग हुई मुठभेड़ में एक बाश पुलिस की गोली का शिकार हो गया जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना आज गुरुवार को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुई।
पुलिस के मुताबिक बीती बुधवार रात कोतवाली मंगलौर पुलिस नहर पटरी नसीरपुर के पास चैकिंग पर थी। तभी बिना नंबर की एक काले रंग की क्रेटा आती दिखी। जिसे रोकने पर कार सवार ने गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ा दी। जिससे गाड़ी फैंस गई। इसी बीच कार से निकले दो लोगों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया तथा भागने लगे।
तभी बदमाशों ने पीछा कर रही पुलिस पर फिर से अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी जिसमें से एक गोली पुलिस की गाड़ी के पास लगी, जिसमें चालक बाल-बाल बचा। इसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकी दूसरा बदमाश अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश की पहचान विशाल उर्फ काकू निवासी ग्राम मेघाशकरपुर थाना पुरकाजी उ0प्र0 के रूप में हुई। विशाल के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस बरामद हुए। घायल बदमाश को उपचार हेतु तुरंत सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया।