नॉर्थ इंडिया फेडरेशन कप गेम्स में हरिद्वार की खुशी ने जीता सिल्वर मेडल

Haridwar Sports

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। पढ़ाई के साथ साथ खेल में अव्वल रहकर हरिद्वार की खुशी ने नॉर्थ इंडिया फेडरेशन कप गेम्स में रजत पदक जीतकर ना सिर्फ परिवार बल्कि जिले का भी नाम रोशन कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक हरिद्वार के ग्राम मिस्सरपुर की रहने वाली 18 वर्षीय खुशी ने हाल ही में देहरादून में आयोजित हुई नॉर्थ इंडिया फेडरेशन कप गेम्स की पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के 56 किलो भार वर्ग में रजत पदक हासिल किया। उनकी इस कामयाबी पर उनके कोच अमित कुमार व मानसी त्रिपाठी ने प्रसन्नता जाहिर की।

खुशी कटारपुर के विधा देवी इंटर कॉलेज में 12 वीं कक्षा की छात्रा है। खुशी के पिता फर्नीचर की दुकान चलाते है जबकि उनकी मां ग्रहणी है। खुशी का अगला लक्ष्य खेलों में स्वर्ण हासिल करने का है। खुशी ने यहां तक का सफर तय करने के लिए इसका श्रेय अपने प्रशिक्षक अमित कुमार व मानसी त्रिपाठी के साथ ही अपनी पूरी टीम को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *