गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की अगुवाई में शुरू हुई गंगा सम्मान यात्रा गंगोत्री से चलकर 19 अप्रैल को योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। इसकी तैयारियों को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी ने एक बैठक की।
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया कि बैठक में यात्रा का पूरा खाका तैयार किया गया। यात्रा झंडा चौक स्थित श्री भरत मंदिर में पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों लाला लाजपत राय मार्ग, मुखर्जी मार्ग, डाकघर से घाट रोड होते हुए त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर समाप्त होगी। जहां उत्तराखंड राज्य की खुशहाली के लिए मां गंगा आरती व भजन कीर्तन किया जाएगा।
बैठक में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला, वरिष्ठ कांग्रेसी मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, वैशाख सिंह पयाल,भगवती प्रसाद, व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा, सरोजिनी थपलियाल, देवेंद्र प्रजापति आदि कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।