बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की अस्थियां आज गंगा में विसर्जित कर दी गई। इस अवसर पर ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय, हरिद्वार द्वारा शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी गई और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
आज शुक्रवार पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजन उनकी अस्थियां लेकर हर की पौड़ी पहुंचे, जहा ब्रह्मकुंड घाट पर तीर्थ पुरोहितों की उपस्थिति में विधि विधान से उनकी अस्थियां विसर्जित की गई। इससे पूर्व ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी हरिद्वार, विंग कमांडर डॉ. सरिता पंवार ने शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
बता दें कि 26 वर्षीय विनय नरवाल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले थे और सदर्न नेवल कमान, कोच्चि में सेवारत थे। घटना के मात्र चार दिन पूर्व ही उनका विवाह हुआ था।