बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही में पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 7 लाख का गांजा बरामद किया है। पकड़े गए तस्करों में एक पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करी के खिलाफ अभियान में जुटी पुलिस ने सिड़कुल क्षेत्र में अलग-अलग जगह से 02 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 7 लाख कीमत का गांजा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सौरभ पुत्र देवेंद्र निवासी रामधाम कॉलोनी रानीपुर व इशांत तेजियान पुत्र बृजेश कुमार निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद हरिद्वार बताए। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।