बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। दुकान के बाहर खड़ी एक व्यापारी की कार से लाखों की नगदी से भरा बैग चोरी होने की घटना सामने आई। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मामले के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी सीमेंट कारोबारी मनोज कुमार उर्फ बंटी रविवार को अपनी कार को पार्क कर दुकान गए, इसी दौरान एक युवक ने कार में रखे बैग को पलक झपकते ही उड़ा दिया। चोर की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई।
जब कारोबारी मनोज ने कार से बैग निकालना चाहा तो वहा बैग ना पाकर वह सन्न रह गए। बैग के चोरी होने की जानकारी लगने पर उन्होंने घटना की शिकायत सुल्तानपुर पुलिस चौकी में की, बताया कि बैग में करीब ढाई लाख की नगदी व कुछ जरूरी कागजात थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी, जिसमें एक युवक कार की खिड़की खोलकर बैग निकालता दिखाई दिया। जिसके बाद अज्ञात चोर की शिनाख्त के साथ ही पुलिस अब उसकी धरपकड़ में जुट गई है।