बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर निवासी महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने व बताने पर जान से मारने की धमकी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 18 मार्च को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने
दिनांक-18/03/2025 को पीड़िता/वादिया काल्पनिक नाम रानी को नौकरी दिलाने के नाम पर बलात्कार करने व फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गुरमीत सिंह पुत्र अरविंद सिंह निवासी सेक्टर 7 आवास विकास कॉलोनी, जगदीशपुर जिला आगरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
मामले में पीड़िता के बयान दर्ज कर पुलिस ने बीते कल आरोपी को आगरा, उप्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।