बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को लुभाने के लिए स्पोर्ट्स बाईक से ख़तरनाक स्टंटबाजी करने वाले शाहरुख नाम के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि युवक के माफ़ी मांगने व दुबारा ऐसा ना करने के वायदे पर पुलिस ने उसे हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना बहादराबाद पुलिस को स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि ग्राम बढ़ेरी राजपूतान निवासी एक युवक शाहरुख अपनी हीविली मॉडिफाईड मोटरसाइकिल से खतरनाक तरीके से स्टंटबाजी कर रहा है, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक शाहरुख पुत्र फुरकान निवासी ग्राम बढ़ेरी राजपूतान को एक बिना नंबर प्लेट की उक्त बाईक के साथ धर दबोच लिया।

बाईक को सीज कर उसके सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट भी युवक से डिलीट करवाई गई। पूछताछ में शाहरुख ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी माँगी है। जिसके बाद पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया।
हरिद्वार पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि इस प्रकार के खतरनाक स्टंट न करें तथा ऐसा करने वालों की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें। इस प्रकार की गतिविधियाँ स्वयं व अन्य लोगों के लिए जानलेवा हो सकती हैं।