हरिद्वार में दो सोडा फैक्ट्री सील;मिली भारी अनियमितताए

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। खाद्य सुरक्षा विभाग ने दो सोडा फैक्ट्री को सील किया है। इन फैक्ट्रियों में जहां पर सोडा बनाये जाने के मानक पूरे नहीं किये जा रहे थे। सिडकुल ओर निर्मला छावनी में चल रही इन सोडा फैक्ट्री में से एक के पास तो लाइसेंस ही नहीं था। दूसरी फैक्ट्री के लाइसेंस को निरस्त कर उसके सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश के बाद कावड़ मेले के दृष्टिगत पेय पदार्थों की शुद्धता को जांचने की दृष्टि से दो जगह छापेमारी की गई। जिसमें से एक फैक्ट्री बिना लाइसेंस चल रही थी। इस सोडा यूनिट में भारी अनियमितता पाई गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसे बंद करवाया गया है। दूसरी सिडकुल स्थित सोडा यूनिट का लाइसेंस निरस्त कर उसके सैम्पल जांच के लिए भेज दिए है।

गर्मी में राहत देने के नाम पर लोगों को सेहत बिगाडऩे वाला खतरनाक लिक्विड बेचा जा रहा था। शिकंजी का सोडा सोडियम बेंजोएट नामक केमिकल से तैयार किया जाता था। सोडियम बेंजोएट एक सफेद रंग का गंधहीन क्रिस्टलीय पाउडर होता है, जिस का सेवन करने से उल्टी, पेट दर्द जैसी समस्या हो जाती है। ऊपर से जिस पानी से सौडा तैयार हो रहा था उसकी भी शुद्धता जांच के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *