हरिद्वार। हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपित ने कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी की वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर अपनी बदमाशी की हनक दिखाने की कोशिश की। वायरल वीडियो का पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और आरोपित को धर दबोचा। आरोपित जनपद की मंगलौर कोतवाली में दर्ज हत्या के प्रयास के मुकदमें में फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस दो आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
आरोपित ने अपना रुतबा दिखाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मारपीट, कोर्ट रूम में गोली मारने की धमकी देने जैसे कई बदमाशी की वीडियो डाली थी। जिनको वायरल कर आरोपी लोगों में भय पैदा कर रहा था। पकड़े गए आरोपित का नाम पता कार्तिक निवासी कैल्लनपुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपित का चालान कर दिया है।