हरिद्वार। त्यौहारी सीजन आते ही मिलावट करने वाले वे नकली खद्य सामान बनाकर लोगो ंके जीवन से खिलवाड़ करने वाले सक्रिय हो गए हैं। जिसके चलते भारी मात्रा में खाद्य विभाग ने नकली पनीर बनाने के काम का भंडाफोड़ किया है।
बता दे की रुड़की के खंजरपुर में पशुओं की डेरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज सुबह छापेमारी की, जिसमें ढाई कुंतल पनीर, 10 कट्टे मिल्क पाउडर और 75 ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं।
छापेमारी की इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रुड़की के खंजरपुर में आज सुबह मुखबिर की सूचना पर खाद्य सुरक्षा टीम व रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में जानलेवा पनीर पर बड़ा एक्शन लिया और मौके से सेम्पल भी भरे। टीम ने नकली पनीर और तमाम अन्य सामग्री को नष्ट कर दिया। विभागीय अधिकारियो के द्वारा त्योहारों के मद्देनजर लगातार कार्यवाही की जा रही है। नकली पनीर और घटिया क्वालिटी की मिठाइयों पर विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह पाण्डेय ने बताया कि त्योहारों के दौरान लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्यवाली जारी रहेगी।