पेपर लीक के आरोपी खालिद के घर पहुंची एसआईटी की टीम

Crime Haridwar Latest News

हरिद्वार। यूकेएसएसएससी पेपर वायरल में गठित की गई एसआईटी ने जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में शनिवार सुबह एसआईटी की टीम पेपर वायरल के मुख्य आरोपी मोहम्मद खालिद मलिक के घर सुल्तानपुर गांव पहुंची।

इस दौरान टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही। टीम ने करीब एक घंटे तक खालिद के पिता और बहनों से पूछताछ की। हालांकि टीम ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया, लेकिन घर के आसपास पुलिस का कड़ा पहरा रहा।


पूछताछ करने के बाद टीम रवाना हो गई। आज हरिद्वार स्थित रोशनाबाद मुख्यालय में एसआईटी का संवाद कार्यक्रम है। फिलहाल खालिद के घर के बाहर पुलिस तैनात है। बताया जा रहा है कि संवाद कार्यक्रम के बाद टीम फिर से पूछताछ करने गांव आएगी।


बता दे की पेपर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया गया है। पुलिस ने खालिद की अवैध बनी दुकान पर भी बुलडोजर चलाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *