छज्जे को लेकर चल रहे विवाद में एक की हत्या

Crime Haridwar Latest News social

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मकान के छज्जे को लेकर चले आ रहे दो पक्षों के विवाद में एक की हत्या कर दी गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में जानकारी जुटायी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला पांवधोई में नईम और शौकीन पक्ष के बीच मकान के छज्जे को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि नईम पक्ष के लोगों ने शौकीन पर लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे इरफान अंसारी, इसरार, गुलिस्ता, शौकीन और अनीस लहूलुहान हो गए। तत्काल घायलों को अस्पताल ले जाया गया। इरफान और अनीस की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया। जहां चिकित्सकों ने इरफान 52 वर्ष पुत्र इस्लाम को मृत घोषित कर दिया। खूनी संघर्ष के दौरान हत्या की सूचना पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग व कोतवाल प्रवीण कोश्यारी मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी ली।
पुलिस ने आरोपी पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया, जबकि बाकी फरार हैं। मृतक के बेटे शहादत पुत्र इरफान ने मेयर प्रतिनिधि नावेद पुत्र नसीम, नसीम पुत्र मासूम, फहीम पुत्र नसीम, खुशनवाज पुत्र नसीम, वसीम पुत्र नसीम, अलीम पुत्र नईम व शाहिद पुत्र सईद के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करवाया है। पुलिस ने तहरीर के आधा पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया है। सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं और आसपास रहते हैं, इसलिए तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *