गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। “एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी” ये कहावत गंगा नहाने आए हरियाणा के एक कार चालक व उसके साथियों पर सटीक बैठी। दरअसल युवक आए तो गंगा नहाने, लेकिन स्नान के बाद उनका मन मदिरापान को ऐसा तरस कि बस पी ली इतनी कि खाकी से ही भिड़ बैठे।
मामले के मुताबिक वैगनआर कार (संख्या HR30AB 7396) में सवार 4 युवक हरियाणा से हरिद्वार आए। युवक जैसे ही प्रेमनगर चौक पर पहुंचे तभी वहा ट्रैफिक में तैनात सिपाही ने उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन तभी कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बदतमीजी करने लगा और कार को भगा दिया। जिस पर पीछा करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। चैक करने पर कार चालक सहित कार में सवार सभी चार लोग शराब में धुत पाए गए।
पुलिस ने कार को सीज कर चालक विजयपाल पुत्र हीरालाल निवासी बनचारी थाना मुण्डकटी जिला पलवल हरियाणा को एम वी एक्ट मे गिरफ्तार कर लिया वहीं उसके अन्य तीन साथियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर दिया।