सैकड़ो युवाओं ने थामा आप का दामन

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

हरिद्वार। हरिद्वार विधानसभा के पार्टी कार्यालय मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड में केजरीवाल सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं ने आप की सदस्यता ली।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व जिला सचिव अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, राकेश लोहट, अर्जुन सिंह, सोशल मीडिया इंचार्ज पुलकित गोयल मिंटू बर्मन ने सभी नए सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के आने से पार्टी को गति मिलेगी। त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है कुम्भ के निर्माण कार्यो में अनिमियातायें देखने को मिल रही है।
आज डबल इंजन सरकार में हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश की जनता बीजेपी और कांग्रेस के 20 वर्षों के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है और आप मंे अपना भविष्य देख रही है। उसी परिपेक्ष्य में आज सैकड़ो युवाओं ने आप का दामन थामा। भविष्य में भी कई सामाजिक संस्था के लोग पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं।
पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने पार्टी की आगामी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड में भी केजरीवाल अभियान की शुरूवात करते हुए 70 विधानसभाओं में वीडियो वैन के माध्यम से प्रचार किया जा रहा है। जिसमंें दिल्ली सरकार के काम व त्रिवेंद्र सरकार के कामांे को बताया गया है। ये अभियान 45 दिन चलेगा जिसमें 6500 छोटी बढ़ी जनसभाओं के माध्यम से 1 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे हर वर्ग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है ।
सदस्यता लेने वालों में राजेंद्र सिंह, आशिष श्रीवास्तव, राजे सिंह, आकाश तिवारी, अंबुज दुबे, भागवत यादव, भगवान, भारत भूषण, भीम, दिनेश, देवेंद्र, संजीव, देवी प्रसाद, हुकुम, जावेद, मोहर पाल, नरेश, शैलेश,सुरेश, योगेंद्र, मनोज, धर्मेंद्र, निशांत, सोमपाल, राकेश, शुभम, विजय, रूपचंद, संयम, सुनील चिकारा, सूर्या, विपिन सैनी, महेश पाल, राजकुमार, सोनू, नितिन, अभिषेक, भुवनेश, आशु सहित कई युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *