बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के टिकट पर रूड़की से निर्वाचित हुई मेयर ने पहली बोर्ड की बैठक में ही मीडिया को बाहर कर दिया। इतना ही नहीं स्वयं विधायक द्वारा कुछ पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए बैठक में बैठने का एक्ट मांग लिया। इस घटना के बाद पत्रकारों में रोष है और पत्रकारों ने मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की बहिष्कार की घोषणा कर दी है।
रुड़की में अब तक जितने कार्यक्रम हुए उसमें मेयर के पति ललित मोहन अग्रवाल प्रतिनिधित्व करते दिखाई दिए। मेयर की ओर से संबोधन भी वही करते नजर आए। आज सोमवार को पहली बोर्ड बैठक बुलाई गई थी। हर बार की तरह पत्रकार कवरेज के लिए नगर निगम पहुंचे, लेकिन वहां पत्रकारों को देखते ही नगर विधायक प्रदीप बत्रा उग्र हो गए और अपने सुरक्षा कर्मी से पत्रकारों को बाहर निकालने की बात कहीं। इतना ही नहीं कुछ पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की भी कर डाली। जब पत्रकारों ने इसका विरोध किया तो उनके मोबाइल भी छीने जाने का प्रयास किया गया।
इस दुर्व्यवहार के बाद पत्रकारों ने हंगामा किया और अपना विरोध जताया। वहीं पत्रकारों का कहना है कि भविष्य में मेयर और विधायक का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही मंगलवार को नेहरू स्टेडियम में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार का भी पत्रकारों के दोनों संगठनों ने निर्णय लिया है। उनका कहना है कि पत्रकार एकजुट होकर इस अपमान की लड़ाई लड़ेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने जमकर नारेबाजी की।
पर्दे के पीछे बैठे मेयर पति

बोर्ड बैठक के दौरान जहां अनीता अग्रवाल मेयर की कुर्सी पर बैठी है, तो वहीं उनके पति ललित मोहन अग्रवाल भी उनके बराबर में बैठे रहे। जब मीडिया में विरोध किया, तो उन्हें पर्दे के पीछे बैठा दिया गया।