*गांव में ही करता था नशे की खेती।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में पहाड़ से धर्मनगरी हरिद्वार नशे की खेप लेकर आए एक तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के पास से करीब एक लाख की चरस बरामद की गई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक नशा तस्करों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस को रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में चरस की सप्लाई किए जाने की सूचना मिली। सूचना पर रानीपुर पुलिस व A.N.T.F. की संयुक्त टीम ने जाल बिछाकर आरोपी खिलाफ सिंह 43 वर्ष निवासी ग्राम वादुक थाना घाट जनपद चमोली को 402 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब एक लाख रुपए बताई जा रही है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने गांव में उगे भांग के पेड़/पौधों से चरस तैयार कर बेचने का काम करता था। किसी ने उसे बताया कि देहरादून, हरिद्वार जैसे प्लेन एरिया में जाकर बेचने से उसे ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। तो वह माल तैयार कर बेचने हरिद्वार आ गया। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।