बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। खानपुर विधायक उमेश कुमार के रुड़की स्थिति कैम्प कार्यालय में घुसकर फायरिंग करने के आरोपियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने आज 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व मामले में 8 जेल भेजे जा चुके है।
मामले में बीती 26 जनवरी को जुबैर काजमी की ओर से रुड़की कोतवाली में विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में फायरिंग के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तहरीर पर पुलिस ने 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मामले में कई अन्य आरोपी फरार चल रहे थे। जिनमें मुर्सलिन पुत्र तासीन निवासी लण्ढौरा मंगलौर, मॉगेराम पुत्र दिलेराम निवासी खानपुर, राव फुरकान पुत्र स्व अय्यूब ढण्डेरा रूडकी व ईरफान पुत्र मुस्ताफ निवासी ग्राम हलवाहेडी बहादराबाद को 315 बोर की एक पिस्टल व 05 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।