बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र में राहजनी में नाकाम होने पर एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने वारदात के चंद घंटों के भीतर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह लक्सर के ईस्माइलपुर सुल्तानपुर गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी गई। मामले में मृतक के पुत्र वेदपाल पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम ओसपुर कोतवाली लक्सर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराते बताया कि उसके पिता से गांव के बाहर किसी ने लूट के इरादे से धारदार हथियार से वार कर उन्हे गंभीर रुप से घायल कर दिया, जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने जांच के पश्चात एक आरोपी कंचन पुत्र हरीश निवासी रानीखेत जिला अल्मोडा उत्तराखण्ड को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त फावड़ा भी बरामद कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि नशे में विवाद होने के कारण उसने गुस्से में राहगीर के सिर पर फावडा मार दिया जिससे वह राहगीर जमीन पर गिर गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।