बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए लाखों की ज्वेलरी व नगदी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से लाखों की नगदी व सोने की एक चैन बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीती 8 अप्रैल को डाँ0 मुन्नी देवा पत्नी भास्कर निवासी आन्नदमयी पुरम कालोनी थाना कनखल ने पुलिस को अपने घर से लाखों की नगदी व ज्वेलरी चोरी की लिखित तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की पड़ताल कर एक आरोपी को चिन्हित किया। जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास निवासी नदीम मौहल्ला थाना कुतुर्बशेर जिला सहारनपुर उ0प्र0 बताया। आरोपी ने बताया कि वह कबाड़ी का काम करता है और घटना वाले रोज वह कबाड़ बिनते बिनते जब वह उस घर के बाहर पहुंचा तो देखा तो उसे लगा कि घर में कोई नही है। डोर बेल बजाने पर भी जब किसी ने जवाब नहीं दिया तो ये भाप लिया कि इस घर में कोई नहीं रहता। फिर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए घर से नगदी गहने लेकर वहां से फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने एक सोने की चैन व तीन लाख पाँच हजार रुपये नगद बरामद किए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।