मोबाईल शॉप में हुई चोरी की घटना में एक आरोपी गिरफ्तार;8 मोबाईल फोन बरामद

Crime Haridwar

रिपोर्ट :- गणेश वैद

हरिद्वार। मोबाईल की दुकान में सेंधमारी कर महंगे मोबाईल चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 8 मोबाईल फोन बरामद किए गए। आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मयंक लाल पुत्र रामचंद्र निवास कस्तूरी एनक्लेव जमालपुर कला (कंनखल) ने अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि उसकी रानीपुर मोड़ ज्वालापुर स्थित मोबाइल फोन की दुकान है,जहा बीती 7 मई को अज्ञात द्वारा दुकान का ताला तोड़कर 12 मोबाईल चोरी कर लिए गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था।

घटना के खुलासे के लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने एक टीम का गठन किया। गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए मुखबिर की मदद से आज मंगलवार एक आरोपी योगेंद्र उर्फ हरि ओम पुत्र राजू निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश हाल निवासी बल्लभगढ फरीदाबाद को ज्वालापुर स्थित नहर पटरी के पास से धर दबोचा। आरोपी के पास से एक बैग बरामद किया गया,जिसमें चोरी किए हुए 8 मोबाईल भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। जबकि बाकी 4 फोन का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *