बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 08 साल की बच्ची से दरिंदगी के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस हिरासत में लेकर उसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। देर रात एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी एम्स पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार पथरी थाना क्षेत्र के चिट्ठी कोठी में मधेपुरा बिहार निवासी एक 8 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म की वारदात की घटना सामने आई। मामले में पीड़ित नाबालिक के पिता की ओर से आरोपी दयानंद सिंह निवासी के नाम नामजद रिपोर्ट पथरी थाने में दर्ज कराई गई। दुष्कर्म की शिकार बच्ची के पिता ने बताया कि आरोपी ने उसकी बेटी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और इसके बाद आरोपी बच्ची का गला दबा कर भाग गया। वहां उसकी बेटी बेहोशी हालत में मिली। जिसके बाद बच्ची को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भर्ती कराया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर बीती देर रात डांडी चौक से दिनारपुर की तरफ जाते हुए चिट्ठी कोटी के जंगल के पास आरोपी पुलिस के हाथ लगा। इस बीच आरोपी पुलिस पर फायर कर गन्ने के खेत मे भाग गया। जवाबी फायरिंग में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद कर उसे एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया।