बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब दो लाख की स्मैक बरामद की गई। आरोपी युवक का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आईडीपीएल चौकी प्रभारी कवींद्र राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सयंज झील ऋषिकेश के पास चेकिंग अभियान चलाकर स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम
अजीत पुत्र जयराज निवासी सपेरा बस्ती, काले की ढाल ऋषिकेश बताया। आरोपी युवक का चालान कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।