बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रेलवे प्लेटफार्म से एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से नगदी व एक फ़ोन बरामद किया गया। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को ज्वालापुर रेल चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के पास से एक युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपी युवक के पास से 16.40 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन व ₹1270 नगदी बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता शाहरुख पुत्र रियासत अली वार्ड नंबर 19 रेलवे स्टेशन के पास वाली मस्जिद के पास डोईवाला कोतवाली डोईवाला बताया। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे जेल भेज दिया गया है।