हरकी पैड़ी के सामने पुल का पुस्ता ध्ंासा, बड़ा हादसा टला

acsident Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। देहरादून-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया। हरिद्वार के सीसीआर टावर के पास देहरादून को जाने वाले मार्ग पर बने पुल का पुस्ता अचानक धंस गया। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से पानी का रिसाव होने से इस मार्ग पर बने पुल का पुस्ता बह गया। गनीमत रहीं की पुल को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंची। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आनन-फानन में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते ट्रैफिक रोका और एनएचएआई के अधिकारियों को सूचना दी। पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को वन वे करके सुचारू किया। यातायात को बैराज पुल होते हुए चण्डी घाट स्थित काली मंदिर के सामने से भेजा गया। मौके पर पहुंचे एनएचएआई के अधिकारी अजय प्रताप ने पुल के बराबर से गुजर रही पानी की पाइप लाइन से होने वाले रिसाव को पुस्ता बहने का प्रमुख कारण बताया। उन्होंने कहा कि पुल को कोई कोई खतरा नहीं है। क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत कराने का काम शुरू हो गया है। साथ ही उन्होंने संबंधित विभाग को पत्र लिखने की बात भी कही। बता दें कि आज ही मंशा देवी हिल बाईपास मार्ग पर पहाड़ी से पत्थर टूटकर गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *