बीच रास्ते अधिवक्ता की लात-घूंसों से पिटाई;आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। अपने काम से ऐथल जा रहे एक अधिवक्ता पर कुछ लोगों ने लाठी डंडे व लात-घूंसों से हमला कर घायल कर दिया। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ पथरी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मौ. आजम पुत्र मौ. इकबाल ((पेशे से वकील)) निवासी घिस्सुपुरा थाना पथरी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने किसी काम से ऐथल गांव गये थे। लौटते वक्त जैसे ही वह ऐथल रेलवे क्रॉसिंग से आगे निकले, तभी पीछे से दो मोटर साईकिल पर सवार तीन व्यक्ति इरफान, साहिब व गुलबहार पुत्र इरफान निवासीगण ऐथल ने उन्हें रोककर गाली गलौज करते हुए लात-घूंसों व लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। बताया कि रास्ते से जा रहे नदीम शहजाद महबूब व अन्य लोगों ने उनके चंगुल से बड़ी मुश्किल से बचाया। लोगों की भीड़ देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते थे हुए मौके से फरार हो गए।

बताया कि यह लोग पहले से ही मुझे रंजिश रखते आ रहे हैं। मोहम्मद आजम ने आरोपी साहिब, गुलबहार व इरफान के विरुद्ध मारपीट करने के संबंध में थाना पथरी पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अधिवक्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *