
शादी अपने समुदाय में कर लगातार जबरन बनाये शरीरिक सम्बंध
न्यायालय के आदेश पर ज्वालापुर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। एम्बुलेंस चालक ने दूसरे समुदाय की नर्स को शादी का झांसा देकर उसके साथ शरीरिक सम्बंध बनाने, लेकिन निकाह अपने समुदाय में कर लेने के बाद भी नर्स से जबरन दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप हैं कि एम्बुलेंस चालक ने नर्स को गुमराह करते हुए उससे तीन लाख की नगदी भी हड़प लिए। पीडिता ने न्यायालय के आदेश पर कोतवाली ज्वालापुर में आरोपी एम्बुलेंस चालक व उसके दो भाईयों पर मुकदमा दर्ज कराया है। भाईयों पर नर्स के घर पर पहुंचकर धमकाने का आरोप है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक नर्स की तहरीर पर एम्बुलेंस चालक व उसके दो भाईयों पर मुकदमा दर्ज किया है। नर्स ने तहरीर में शिकायत की हैं कि वर्ष 2016 में एम्बुलेंस चालक जीशान कुरैशी उर्फ आफताब अली पुत्र कल्लन निवासी राम रहीम काॅलोनी ज्वालापुर से हुई थी। जीशान ने नर्स को फोन पर प्रपोज किया और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। नर्स का आरोप है कि एम्बुलेंस चालक ने शादी का झूठा वादा कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं आरोपी ने नर्स के ज्वालापुर स्थित आवास में भी आकर संबंध स्थापित किये थे। आरोप हैं कि लाॅकडाउन के दौरान चालक ने नर्स को रोशनाबाद ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। इसी बीच 03 जून को एम्बुलेंस चालक ने अपनी समुदाय में निकाह कर लिया। जब इस बात की जानकारी नर्स को चली तो उसने चालक से अपनी नाराजगी व्यक्त की। आरोप है कि चालक ने नर्स के साथ दूसरी शादी करने का झांसा देते हुए 30 जून को कोर्ट ले गया। जहां पर चार खाली स्टांप पेपर पर नर्स के हस्ताक्षर करा लिए। और नर्स को बरगलाया कि अब उससे कोर्ट मैरिज कर ली है। आरोप है कि 05 जुलाई को आरोपी चालक ने नर्स के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब नर्स ने चालक से कोर्ट मैरिज के कागजात मांगे तो उसने कागजात देने से इनकार कर दिया। आरोप है कि जुलाई माह में आरोपी जीशान के भाई सलमान और फरमान ने नर्स के ज्वालापुर स्थित आवास पर पहुंचकर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने न्यायायल के आदेश पर महिला की तहरीर पर जीशान, सलमान और फरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।