श्यामपुर थाने का एसएसपी डोबाल ने किया वार्षिक निरीक्षण;व्यवस्थाओं को लेकर थानाध्यक्ष की थपथपाई पीठ

Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने श्यामपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें सैरिमोनियल गार्द से सलामी दी गई। इसके उपरांत उन्होंने एक एक कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा और थानाध्यक्ष नितेश शर्मा की प्रशंसा भी की।

गुरुवार को थाना श्यामपुर पहुंचे एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सैरिमोनियल गार्द के बाद सिलसिलेवार तरीके से थाने का निरीक्षण किया। सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक, हवालात एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया। इस दौरान थाने में साफ-सफाई सही पाई गयी। थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी। एसएसपी द्वारा कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को निरीक्षण किया गया, अभिलेख व्यवस्थित व अध्यावधिक पाये गये। कार्यालय में नियुक्त कर्मियों से वायरलेस सेट के प्रयोग एवं कोड के बारे चर्चा कर इन जानकारियों को महत्वपूर्ण बताया। ऑनलाइन जीडी सहित आईआईएफ फॉर्मों व विभिन्न पोर्टल आदि को चैक किया गया। सभी कार्य अपडेट मिलने पर संतुष्टि व्यक्त की।

लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामील व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई। लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने, वारंटों की शत प्रतिशत तामील करने तथा थाने के लम्बित मालों व मुकदमाती वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है। अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पाई गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त कर रिकॉर्ड को अध्यावधिक रखने तथा कार्य प्रणाली को प्रभावी बनाने हेतु सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी सहित एसएसपी हरिद्वार के वाचक, स्टेनो व थाने के स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *