खाने को लेकर रेस्टोरेंट मालिक ने कर्मचारियों संग मिलकर यात्रियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा;मुकदमा दर्ज

Crime Haridwar

गणेश वैद

हरिद्वार। तीर्थनगरी हरिद्वार में यात्रियों से बदतमीजी व मारपीट की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती है। ऐसा ही एक मामला उत्तरी हरिद्वार में सामने आया,जहा एक रेस्टोरेंट मालिक और उसके कर्मचारियों ने यूपी से आए यात्रियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पीड़ित यात्रियों ने नगर कोतवाली पुलिस से हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरी हरिद्वार स्थित सप्तऋषि क्षेत्र में देवगंगा फैमिली रेस्टोरेंट में गाजियाबाद से आए यात्री खाना खाने पहुंचे। जहां खाने के ऑर्डर को लेकर रेस्टोरेंट मालिक दीपक गुप्ता से मामूली कहासुनी हो गई। आरोप है कि रेस्टोरेंट मालिक ने गुस्से में आकर अपने कर्मचारी नितेश, सचिन के साथ मिलकर यात्रियों पर हमला कर दिया। उन्हें लाठी,डंडे व सरिए से बेरहमी से पीटा गया। किसी तरह दोनों यात्रियों ने भागकर अपनी जान बचाई। हमले में दोनो यात्रियों को गंभीर चोटे आई। घायल यात्रियों ने जिला अस्पताल में अपना इलाज कराया। जहां घायल हुए एक यात्री हितेश के सिर में गहरा घाव होने के चलते 14 टांकें आए हैं।

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *