*रेप के केस में पहले भी जा चुका जेल।
हरिद्वार। परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को प्रताड़ित करने व मौका देख उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी ने ससुरालियों पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शिवालिक नगर, हरिद्वार निवासी एक महिला ने अपने पति ललित कुमार खारी उर्फ रोबिन खारी पुत्र राजेंद्र कुमार,सास तथा जेठ अश्वनी कुमार निवासी एन-69, शिवालिक नगर के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौच एवं प्रताड़ना का आरोप लगते हुए कोतवाली रानीपुर में तहरीर दर्ज कराई साथ ही महिला ने अपने पति ललित खारी पर रस्सी से गला घोंटकर हत्या करने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप भी लगाया।
मामले में जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ललित खारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं 85, 115(2), 109(1), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रेप व ब्लैकमेल के आरोप में जेल जा चुका आरोपी
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया जा रहा है कि आरोपी एक महिला से रेप व व ब्लैकमेल के मामले में इसी वर्ष जनवरी माह में जेल की हवा खा चुका है और फिलहाल वह जमानत पर था। इसी रेप कांड के चलते वह अपनी पत्नी से भी अलग रह रहा था।