बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कहते है प्यार अंधा होता है और इसी प्यार के चक्कर में एक युवक रिश्तों की परवाह किए बिना चाची को दिल दे बैठा। वहीं महिला भी पति को छोड़ भतीजे संग निकल पड़ी। मामला पुलिस की चौखट तक जा पहुंचा।
जानकारी के मुताबिक लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर में एक दो बच्चों की मां अपने भतीजे के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। इसके बाद महिला के पति ने पुलिस में तहरीर देकर अपने भाई के बेटे पर अपनी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई।
शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर महिला और उसके जेठ के बेटे को चौकी बुलाया। पूछताछ में विवाहिता ने पति के साथ जाने से साफ इनकार करते हुए अपने भतीजे के साथ ही रहने की इच्छा जताई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने फैसले पर अडिग रही। जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में महिला को उसके भतीजे के साथ भेज दिया गया।
चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि महिला को उसके पति की शिकायत पर बुलाया गया था, लेकिन उसने स्पष्ट रूप से पति के साथ जाने से मना कर दिया। मामले को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।